चहनियां चौराहे पर किन्नरों का चक्का जाम, एक घंटे तक अफरा-तफरी
तीन बाइक क्षतिग्रस्त, पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, डीएम-एसपी को बुलाने की मांग

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां चौराहे पर बुधवार को दर्जनों किन्नरों ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चले जाम और हंगामे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं कुछ किन्नरों ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से समय रहते नाकाम कर दिया गया।
हंगामे के चलते चहनियां चौराहे के आसपास की सभी दुकानें बंद हो गईं। किन्नर डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने तथा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुट गई।
दरअसल, चहनियां वाया धानापुर मुख्य मार्ग स्थित मोहरगंज में खुशबू किन्नर के घर रविवार देर रात एक जोरदार धमाका हुआ था, जिससे तीन मंजिला मकान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घर में धुआं भर जाने से किन्नरों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद किन्नरों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कार्रवाई करते हुए बलुआ पुलिस ने धमाके में शामिल तीन अभियुक्तों को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसके बावजूद बुधवार दोपहर करीब 12:20 बजे दर्जनों किन्नर चहनियां चौराहे पर पहुंचे और चक्का जाम कर दिया। जाम के दौरान जब कुछ लोग जबरन बाइक निकालने लगे तो उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई। हालात बिगड़ते देख क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी और बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने समझा-बुझाकर किन्नरों को जाम समाप्त कराया और सभी को बलुआ थाने ले जाया गया, जहां अधिकारियों के साथ काफी देर तक वार्ता चली।
मौके पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ सदर सहित कई थानों की पुलिस बल तैनात रही। प्रशासन ने शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान खुशबू किन्नर ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों के घर नहीं गिराए गए तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से किन्नर संतुष्ट हैं और शेष आरोपियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।



