मौसम

ठिठुरती ठंड में मानवता की मिसाल: झुग्गी-झोपड़ीवासियों को बांटे गए कंबल व गर्म वस्त्र

The needy received support in the biting cold; Yuva Shakti Sangh distributed blankets and warm clothes.

 

चहनियां। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बांसफोड़ बस्ती के लोग इस ठंड से सबसे अधिक जूझ रहे हैं। ऐसे में जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव।

रविवार को उनके नेतृत्व में सैदपुर क्षेत्र के हसनपुर डगरा, भीतरी मोड़ तथा चंदौली जनपद के मारूफपुर में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर राहत और सुकून साफ झलकता दिखा।

“ठंड के इस मौसम में यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के एक जरूरतमंद की भी मदद कर दे, तो कोई भी ठंड से बेबस नहीं रहेगा।”

कार्यक्रम में चंदन यादव, युवा शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष अमरजीत यादव (चंदौली), चंद्रमा यादव, अवनीश, अनिल, नीरज, गोलू सहित दर्जनों समाजसेवी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस मानवीय पहल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब समाज के युवा आगे आते हैं, तो ठंड भी मानवता के आगे हार मान लेती है।

 

(रिपोर्ट गणपत राय चंदौली)

Related Articles

Back to top button