सन शाइन स्कूल में निःशुल्क डेंटल कैम्प का आयोजन, डॉ. वैभव राय और डॉ. श्वेता की रही विशेष भूमिका
Sun Shine School organised a free dental camp, with Dr Vaibhav Rai and Dr Shweta playing a special role.

वाराणसी। सन शाइन स्कूल परिसर में दाँतों की जाँच हेतु निःशुल्क डेंटल कैम्प का सफल आयोजन किया गया। यह कैम्प K.V. Dental Clinic, सरसौली भोजूबीर (नए पेट्रोल पम्प के पास) की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव राय (B.D.S.) एवं डॉ. श्वेता ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ प्रदान कीं।
कैम्प के दौरान दाँतों से संबंधित विभिन्न रोगों की जाँच की गई। इसमें दाँतों की सड़न, मसूड़ों की समस्याएँ, दाँत दर्द, पायरिया एवं मौखिक स्वच्छता से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. वैभव राय ने मरीजों को दाँतों की नियमित जाँच और समय पर उपचार की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया, जबकि डॉ. श्वेता ने बच्चों व अभिभावकों को सही ब्रश करने की विधि और दाँतों की देखभाल से जुड़ी अहम जानकारी दी।
इस निःशुल्क डेंटल कैम्प में कुल 50 लोगों की जाँच की गई। कैम्प का आयोजन सन शाइन स्कूल की प्रिंसिपल सोनाली श्रीवास्तव जी की देखरेख में सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज में जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
कैम्प में उपचार कराने वाले मरीजों को इलाज पर 20% तक की विशेष छूट भी दी गई। पंजीकरण हेतु संपर्क नंबर 7007618986 जारी किया गया।


