मुगलसराय विधानसभा में 1.67 करोड़ की लागत से बनी 8 सड़कों का लोकार्पण, ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात
In Mughalsarai Assembly, 8 roads constructed at a cost of Rs 1.67 crore were inaugurated, a big gift for the villagers.

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बबुरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जनहित के विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 1 करोड़ 67 लाख 5 हजार रुपये की लागत से बनी कुल 8 सड़कों का लोकार्पण स्थानीय देवतुल्य जनता के हाथों कराया।
इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा। लोकार्पित की गई सड़कों का विवरण इस प्रकार है—
गौरी मुस्तफापुर का शेष भाग मार्ग – ₹28.29 लाख
राजस्व गांव बनौली कला में तारापुर संपर्क मार्ग – ₹28.75 लाख
चंदौली से सलेमपुर अकोड़ा कला मार्ग – ₹26.70 लाख
बबुरी-चंदौली मार्ग से गौरी वाया काली माता मंदिर मार्ग – ₹19.24 लाख
चंदौली-बबुरी मार्ग से सलेमपुर दीघवट बजहां संपर्क मार्ग – ₹30.59 लाख
दिघवट पोखरा से दलित बस्ती होते हुए श्रीनाथ कुशवाहा के खेत तक मार्ग – ₹15.23 लाख
बबुरी-चंदौली बजहां संपर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य – ₹11.90 लाख
राजस्व गांव बजहां में परमानंदपुर संपर्क मार्ग – ₹6.35 लाख
इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सभी सड़कों के बनने से क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है और आने वाले समय में विकास की यह गति लगातार जारी रहेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह धीरज, अखिलेश तिवारी, नारायण जायसवाल, गया सिंह, हरिश्चंद्र पटवा, लादू सिंह, सुरेश मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य, बाल्मिकी मौर्य, सूरज सिंह प्रधान, शशि गांधी, सोनू केशरी, पिंकी मौर्य, प्रीति मौर्य, शांति देवी, सुमन कुमारी सहित विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया भी उपस्थित रहे।
(रिपोर्ट गणपत राय चंदौली)



