धर्म

हिंदुओं को एकजुट होकर देश को करना होगा मजबूत – स्वामी अनंतानंद जी महाराज

 

कमालपुर। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में सकल हिन्दू समाज के नेतृत्व में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता देखने को मिली, जहाँ हिंदू समाज की एकजुटता के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती राजगुरु मठ पीठाधीश्वर काशी द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।

इस अवसर पर स्वामी अनंतानंद सरस्वती राजगुरु ने कहा कि “हिंदू सबको अपना मानता है, यही हिंदुत्व की पहचान है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर भारत माता की आवाज को बुलंद करें और देश को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि दुनिया आज भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है और भारत ही विश्व को मार्गदर्शन देगा।

स्वामी जी ने कहा कि समस्याओं पर समय नष्ट करने के बजाय समाधान खोजने की आवश्यकता है। आज समय आ गया है कि भारत की एकता, अखंडता और संस्कृति की रक्षा एवं संवर्धन के लिए हिंदू समाज को संगठित होकर आगे आना होगा।

गौ सेवा रक्षक अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में कुछ लोग हिंदुओं को बांटने का प्रयास करते हैं, लेकिन परंपराओं को धारण करना ही धर्म है। हिंदुत्व ही भारतीयता है और हिंदू समाज को जागरूक रहना होगा। संतों की सोच सदैव भारत की एकता, अखंडता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने की रही है।

कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, डॉ. हरेंद्र राय, नंदलाल जी, रविशंकर पांडेय, डॉ. वेदव्यास राय, हरिवंश उपाध्याय, सुनील उपाध्याय, राजेश तिवारी, चंद्रभान मौर्य, अनिल श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अखंडानंद तिवारी, भोले जायसवाल, संजय रस्तोगी, रमेश राय, दुर्गविजय सिंह, गणेश अग्रहरि, विकास गुप्ता, नरसिंह यादव, अमित अग्रहरि, मुन्नी सिंह, बसंत मिश्रा, दिलीप त्रिशूलिया, जुली सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रविशंकर पांडेय ने की तथा संचालन डॉ. हरेंद्र प्रताप राय द्वारा किया गया।

 

(रिपोर्ट अवधेश राय)

Back to top button