शिक्षा

हैंडबॉल गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

Grand celebration of Handball Gaurav Samman ceremony

वाराणसी।लोहता के केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल परिसर में हैंडबॉल गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न जिलों से आए उन प्रतिभाशाली हैंडबॉल खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

समारोह के मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सदस्य अंबरीश सिंह भोला तथा विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. भुवन चंद्र कापरी रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों और कोचों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय हैंडबॉल की उभरती और स्थापित प्रतिभाओं की उपलब्धियां चर्चा का केंद्र रहीं। हाल के राष्ट्रीय, फेडरेशन एवं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों द्वारा जीते गए स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों ने हैंडबॉल को नई पहचान दिलाई है।

इस अवसर पर श्यामा हैंडबॉल एकेडमी की 12 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 24 खिलाड़ी एवं कोच सम्मानित किए गए। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की उपस्थित जनसमूह ने मुक्त कंठ से सराहना की।

समारोह में महिला हैंडबॉल टीम के अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद तौहीद को आईएचएफ डी-लाइसेंस प्राप्त होने पर विशेष सम्मान दिया गया। वहीं एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के काउंसिल मेंबर बनने पर डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम का आयोजन एस.एन. पांडेय स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संरक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Back to top button