चंदौली में गंगा किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
कटेसर घाट पर शनिवार सुबह शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस शिनाख्त और पोस्टमार्टम के आधार पर जांच में जुटी
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर चौकी के कटेसर घाट स्थित गंगा नदी किनारे शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दिखते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। महिला ने लाल रंग का सलवार-कमीज पहन रखा था। सूचना मिलते ही जलीलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गंगा नदी से बाहर निकलवाया। चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला के अनुसार, प्रथम दृष्टया शव बहकर आने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



