अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोल्डर लदा हाइवा ट्रक जब्त
राजपथ रेंज चकिया में चेकिंग के दौरान बिना परमिट खनिज परिवहन करते पकड़ा गया बिहार नंबर का हाइवा, वन अधिनियम के तहत केस दर्ज
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। जिले में अवैध खनन और बिना अनुमति खनिज परिवहन के खिलाफ वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। राजपथ रेंज चकिया के अंतर्गत वन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से बोल्डर लदे एक हाइवा ट्रक को पकड़कर जब्त कर लिया। इस कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, सिकन्दरपुर–बैरी मार्ग पर अवैध खनिज परिवहन की सूचना मिलने पर वन दरोगा सुरेंद्र राव के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान बिहार नंबर का हाइवा ट्रक (BR 24 GD 4921) रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में बोल्डर लदा हुआ था। जांच के दौरान चालक वैध परमिट और खनिज परिवहन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वन अधिनियम के उल्लंघन की पुष्टि होने पर ट्रक को राजपथ रेंज कार्यालय परिसर में लाकर जब्त किया गया और एच-2 केस दर्ज कर सीज की कार्रवाई की गई। ट्रक के खलासी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मुचलके पर छोड़ दिया गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अवैध खनन और बिना अनुमति खनिज परिवहन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



