प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत एक क्लिक में जारी हुई पहली किश्त, चंदौली के 657 लाभार्थी लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने लखनऊ से सिंगल क्लिक में जारी की एक लाख रुपये की राशि, कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ लाइव प्रसारण

रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी 2.0 के तहत प्रदेश सरकार की ओर से पात्र लाभार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। योजना के दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की नगर निकाय और तहसील स्तर पर गहन जांच की जा रही है। जांच में पात्र पाए गए और जिनके बैंक खातों का सत्यापन पूरा हो चुका है, ऐसे प्रदेश भर के करीब दो लाख लाभार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री द्वारा एक क्लिक में आवास निर्माण के लिए एक लाख रुपये की प्रथम किश्त जारी की गई।
लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि जारी की। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसे देखने और सुनने के लिए जिले के सभी नगर निकायों से लाभार्थी बड़ी संख्या में पहुंचे। मुख्यमंत्री के संबोधन के साथ-साथ विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के अनुभवों को भी लोगों ने सुना।
कार्यक्रम के दौरान चंदौली जनपद के कुल 657 आवेदकों के खातों में एक लाख रुपये की पहली किश्त भेजी गई। इनमें नगर पालिका परिषद पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के 316, नगर पंचायत चंदौली के 154, नगर पंचायत चकिया के 111 और नगर पंचायत सैयदराजा के 76 लाभार्थी शामिल हैं।
इस अवसर पर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से हो रहे विकास की जानकारी दी और जनपद प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आवेदनों की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में विधायक के कर कमलों से पात्र आवेदकों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लाभार्थियों को समय से आवास निर्माण पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि सरकार की ओर से सभी किश्तें शीघ्र जारी की जा सकें।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, चकिया तहसील के उप-जिलाधिकारी विनय मिश्र, सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्याय सहित शहर मिशन प्रबंधक, सामुदायिक आयोजक, सीएलटीसी, जिला समन्वयक और विभिन्न निकायों के सहयोगी उपस्थित रहे।



