उत्तर प्रदेशचंदौली

प्लेटफार्म पर गूंजी किलकारी, आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम बनी सहारा

ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत प्लेटफार्म पर डॉक्टर की निगरानी में हुआ सफल प्रसव

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू जंक्शन) में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ‘मेरी सहेली’ टीम ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया।

घटना सोमवार तड़के की है, जब डीडीयू रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, सहायक उप निरीक्षक पी. एन. राय एवं सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह यादव स्टेशन परिसर में नियमित गश्त और चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 04:10 बजे सूचना मिली कि प्लेटफार्म संख्या 02 पर एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हो रही है।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अर्चना मीना अपनी मेरी सहेली टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं और मंडल रेल अस्पताल, डीडीयू के चिकित्सक को सूचित किया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल ले जाने से पहले ही प्लेटफार्म पर चादरों की घेराबंदी कर सुरक्षित वातावरण बनाया गया।

रेलवे चिकित्सक डॉ. सैयक सिकधर की देखरेख में आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने महिला का सफल और सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव कराने वाली महिला की पहचान आरती (उम्र लगभग 25 वर्ष), पत्नी फन्टूस, निवासी नयासुगमा, थाना इकोना, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है।

महिला के पति ने बताया कि वे गाड़ी संख्या 12304 के सामान्य कोच से अलीगढ़ से यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद वे सहायता के लिए डीडीयू स्टेशन पर उतरे। सूचना मिलते ही आरपीएफ की मेरी सहेली टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सहायता प्रदान की।

प्रसव के उपरांत जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। महिला यात्री और उसके पति के अनुरोध पर उन्हें गाड़ी संख्या 12380 डाउन के सामान्य कोच से गया के लिए सुरक्षित रूप से रवाना किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरपीएफ की मेरी सहेली टीम द्वारा पिछले चार दिनों में डीडीयू स्टेशन पर यह तीसरा सुरक्षित प्रसव कराने में सहयोग किया गया है। इस मानवीय कार्य के लिए न केवल मेरी सहेली टीम बल्कि संपूर्ण आरपीएफ की आमजन द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है।

आरपीएफ अपने अनुकरणीय ध्येय वाक्य “सेवा ही संकल्प” के साथ यात्रियों की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

Related Articles

Back to top button