किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा बने मनरेगा बचाओ संग्राम के जनपद चंदौली कोऑर्डिनेटर
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के निर्देश पर गांव-गांव तक मनरेगा बचाने का अभियान, 8 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा पहला चरण

रिपोर्ट: गणपत राय
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुमति के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा को जनपद चंदौली का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। यह निर्णय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में लिया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मनरेगा को बचाने का संकल्प लिया।
इसके तहत देशभर के सभी जनपदों में मनरेगा बचाओ संग्राम को युद्ध स्तर पर गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए को-ऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की गई है। जिला को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर प्रदीप मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में मनरेगा बचाओ अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान का पहला चरण 8 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित VB GRAM G अधिनियम के जरिए मनरेगा की मूल भावना को कमजोर किया गया है। इस अधिनियम में न रोजगार की गारंटी है और न ही राज्यों को वित्तीय सहायता की स्पष्ट व्यवस्था। अब यह योजना केंद्र सरकार के पूर्ण नियंत्रण में आ गई है, जिससे गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला हुआ है। कांग्रेस पार्टी इस फैसले का पुरजोर विरोध करेगी और मनरेगा को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।



