नववर्ष पर धीना पुलिस का एक्शन, अवैध देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इमिलिया पुलिया के पास चेकिंग के दौरान 18 लीटर देशी शराब बरामद, आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट: गणपत राय
चन्दौली। नववर्ष के मौके पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए थाना धीना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इमिलिया पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध देशी शराब बेचने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और एक व्यक्ति को सफेद बोरे के साथ हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान बोरे से 90 पाउच ब्लू लाईम देशी शराब (प्रत्येक 200 एमएल), कुल 18 लीटर बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बगेदू साह पुत्र स्वर्गीय सरजू शाह, निवासी ग्राम इमिलिया, थाना धीना, जनपद चन्दौली, उम्र लगभग 55 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना धीना में मु0अ0सं0 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उप निरीक्षक ताराचन्द सिंह एवं कांस्टेबल घनश्याम शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब के कारोबार पर सख्त नजर रखी जाएगी और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।



