उत्तर प्रदेशचंदौली

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप, पंचायत भवन में खुली बैठक

शिकायत के बाद एसडीएम और सीओ ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के सामने वोटर लिस्ट पढ़कर कराया सत्यापन, बयान दर्ज

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। दुलहीपुर क्षेत्र के सतपोखरी गांव में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मंगलवार दोपहर पंचायत भवन में प्रशासन की ओर से खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों के सामने पूरी मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई और मौके पर ही सत्यापन कराया गया।

गांव निवासी मुहम्मद परवेज ने लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि गांव के बाहर के लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं, जबकि वर्षों से मतदान कर रहे वैध मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। शिकायत के आधार पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार राहुल सिंह और नायब तहसीलदार अमित कुमार ने गांव में खुली बैठक कराई।

बैठक के दौरान मतदाता सूची पढ़े जाने पर ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई, जिसे देखते हुए एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्रशासन जांच में जुटा है और जांच के बाद जिन मतदाताओं के नाम सूची में दो बार पाए जाएंगे, उन्हें हटाया जाएगा।

इस अवसर पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार, वीडीओ शरदचंद्र शुक्ला, लेखपाल सुजीत यादव, सलमान खान, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह और ग्राम प्रधान हमीदुल्ला अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button