उत्तर प्रदेशचंदौली

महिला आयोग सदस्य के साथ बदसलूकी, सत्ता दल के दबाव में शिकायत से पीछे हटीं

वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। 17 दिसंबर को महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव जिले में महिलाओं की समस्याएँ सुनने पहुँची थीं। उन्होंने डॉक बंगला स्थित गेस्ट हाउस में फरियाद सुनी और कस्तूरबा भ्रमण के दौरान महिलाओं से बातचीत की।

लेकिन इसी दौरान सरकारी अधिकारियों के साथ उन्हें के.जी. नंदा पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर और उनके भाई ने सीओ सदर, इंस्पेक्टर सदर और महिला एसओ के सामने आयोग सदस्य के साथ बदसलूकी की। पुलिस मौके पर केवल मुकदर्शक बनी रही।

बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने मामले का संज्ञान लिया है। सूत्रों के अनुसार, शुभचिंतकों ने उच्च स्तर के नेताओं से संपर्क किया, जिससे आयोग सदस्य ने अपनी शिकायत वापस लेने का निर्णय लिया।

इस बीच, भाजपा महिला आयोग सदस्य के साथ बदसलूकी करने वाले व्यक्ति का पूर्व मंत्री के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है।

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस टीम तैनात की जा रही है, लेकिन इस घटना से महिलाओं के सामने सुरक्षा और सम्मान की चुनौतियाँ उजागर हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button