उत्तर प्रदेशचंदौली

77वें गणतंत्र दिवस पर चंदौली में भव्य परेड, राष्ट्रभक्ति से गूंजा महेन्द्र टेक्निकल कॉलेज मैदान

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने फहराया तिरंगा, 17 टोलियों की परेड और विभागीय झांकियों ने बढ़ाई समारोह की शोभा

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के मैदान में जनपदीय पुलिस द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस दौरान शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए गुब्बारे आकाश में छोड़े गए।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मंच से गुजर रही टोलियों की सलामी ली। अनुशासित कदमताल, सधे हुए मार्च और देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण ने समारोह को गौरवपूर्ण बना दिया।

गणतंत्र दिवस परेड में कुल 17 टोलियों ने भाग लिया, जिसमें पैंथर दस्ता, स्वान दल, कमांडो दल, यूपी-112, एंटी रोमियो, महिला सशक्तिकरण, एएचटीयू, अग्निशमन सेवा और पुलिस बैंड शामिल रहे। पुलिस बैंड की देशभक्ति धुनों पर जवानों की कदमताल विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

इसके साथ ही चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, महिला कल्याण, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की झांकियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

समारोह में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिला जज दिवाकर चतुर्वेदी, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विशिष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button