55वें जमील खान जिद्दी मेमोरियल कप का धमाकेदार आगाज़, बनारस हॉस्टल ने डायमंड क्लब मऊ को हराया
डॉ. बीरेंद्र बिंद बोले- खेलकूद प्रतियोगिताएं स्वस्थ समाज को प्रेम और सौहार्द का संदेश देती हैं

रिपोर्ट: अवधेश राय
धानापुर (चंदौली)। खेल प्रेमियों का इंतज़ार आज खत्म हो गया, जब आज़ाद मुस्लिम रोज़ स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित 55वें जमील खान जिद्दी मेमोरियल कप फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर हुआ। उद्घाटन मुकाबले में बनारस हॉस्टल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डायमंड क्लब मऊ को 1-0 से पराजित कर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
उद्घाटन मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने शुरुआती मिनटों से ही आक्रामक खेल दिखाया। मुकाबले के दूसरे हाफ के 19वें मिनट में बनारस हॉस्टल के जर्सी नंबर 13 के खिलाड़ी विक्रम सोलंकी ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। इसके बाद डायमंड क्लब मऊ ने बराबरी के कई प्रयास किए, लेकिन मजबूत डिफेंस के आगे सफल नहीं हो सकी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. बीरेंद्र कुमार बिंद, समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से खेलने का संदेश देते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में टोनी खरवार (चकिया) मौजूद रहे। वहीं, प्रसिद्ध भोजपुरी गायक विनय कुमार पांडे ‘शानू’ (बुलेट वाले जीजा फेम) की उपस्थिति ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ा दी।
आयोजन को सफल बनाने में आज़ाद मुस्लिम रोज़ स्पोर्टिंग क्लब की पूरी टीम का अहम योगदान रहा। मैच की आंखों देखी कमेंट्री आतिफ खान, गुफरान खान और हीरो ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक मिश्रा और जेपी रावत ने किया।
उद्घाटन मुकाबले के साथ ही यह साफ हो गया कि आने वाले दिनों में टूर्नामेंट के मुकाबले और भी रोमांचक होने वाले हैं।



