राष्ट्रीय

1 जनवरी से लागू होगी नई समय-सारिणी, वाराणसी होकर चलने वाली 20 ट्रेनों का बदला समय

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, बनारस और वाराणसी सिटी से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान समय में बदलाव

नए साल की शुरुआत के साथ ही रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव किया है। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों का संचालन नई समय-सारिणी के अनुसार किया जाएगा। इसके तहत बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। कुछ ट्रेनों का समय पहले किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को निर्धारित समय से बाद में चलाया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह बदलाव संचालन व्यवस्था को बेहतर बनाने और समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। बदली गई ट्रेनों में अहमदाबाद, पटना, उधना, कामाख्या, रांची, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ रूट की प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नई समय-सारिणी के तहत ट्रेनों के ठहराव, आगमन और प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन का अपडेटेड टाइम-टेबल अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नई समय-सारिणी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी रहेगी और आगे भी आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव किए जा सकते हैं।

Back to top button