77वें गणतंत्र दिवस पर काशी विश्वनाथ धाम में ऐतिहासिक ध्वज वंदन समारोह, तिरंगा थीम में सजा मंदिर परिसर
ध्वजारोहण के बाद पहली बार भारत माता की प्रतिमा स्थल पर हुआ ध्वज वंदन, आरती-श्रृंगार से लेकर रुद्राभिषेक तक दिखी राष्ट्रभक्ति की झलक
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में राष्ट्रभक्ति और आध्यात्मिक गरिमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः 08:30 बजे धाम स्थित प्रशासनिक कार्यालय नीलकंठ भवन में विधिवत ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मातृभूमि को नमन किया।
ध्वजारोहण के उपरांत, विगत वर्षों में शुरू की गई परंपरा के क्रम में भारत माता की प्रतिमा पर भारत माता आराधना संपन्न हुई। इस वर्ष एक नई पहल के तहत भारत माता की प्रतिमा स्थल पर स्थापित राष्ट्रीय ध्वज का विधिवत ध्वज वंदन समारोह आयोजित किया गया। डमरू वादन, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि अर्पण एवं आरती के माध्यम से तिरंगे का पूजन किया गया।
कार्यक्रम में मंदिर न्यास के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भारत माता के चरणों में नमन कर देश की शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की। इसके पश्चात धाम के सभागार में आयोजित गोष्ठी में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा-संकल्प पर विचार साझा किए गए।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंदिर में विशेष तिरंगा-थीम श्रृंगार किया गया। सोमवारीय रुद्राभिषेक में अविमुक्तेश्वर महादेव का अभिषेक राष्ट्रीय ध्वज के साथ किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और राष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए मंगलकामना की गई।



