हडाहा सराय में सपा का जनसंपर्क अभियान, व्यापारियों को बांटा गया पीडीए पंचांग
डॉ. अजय चौरसिया और मोहम्मद दिलशाद अहमद के नेतृत्व में हर दुकान तक पहुंचीं अखिलेश यादव की नीतियां

वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्केट हडाहा सराय में 8 जनवरी को समाजवादी पार्टी द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. अजय चौरसिया एवं प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मोहम्मद दिलशाद अहमद ने किया। इस दौरान सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हर दुकान पर जाकर पीडीए पंचांग वितरित किया और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों की जानकारी व्यापारियों और दुकानदारों को दी।
नेताओं ने बताया कि समाजवादी पार्टी पूरे बनारस जिले में घर-घर और दुकान-दुकान पहुंचकर पीडीए पंचांग के माध्यम से पार्टी की विचारधारा और नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए पीडीए एकता को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में डॉ. मोहम्मद आलम, मनोज यादव, अब्दुल कलाम आजाद, सरदार इकबाल, अंसारी हिफाजत अली, सादाब अशरफ एडवोकेट, मुदस्सिर अहमद, आदित्य यादव, शाहिद अंसारी, गुफरान अंसारी, सादिक, रहमत, शहाबुद्दीन सिद्दीकी, लालू कसेरा, राजा शाहिद, विक्की भाई, मोहम्मद आजम, इम्तियाज अंसारी, जन्नत अख्तर, सोहनलाल चौरसिया, पवन यादव, अभिषेक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान “अखिलेश यादव जिंदाबाद”, “पीडीए एकता जिंदाबाद” और “समाजवादी पार्टी जिंदाबाद” के नारे लगाए गए।



