उत्तर प्रदेशचंदौली

स्टीयरिंग फेल होने से पुलिस जीप खाई में पलटी, बड़ा हादसा टला

गश्त के दौरान देर रात हुआ हादसा, सकलडीहा कोतवाली का सेकंड मोबाइल वाहन पलटा, तीन पुलिसकर्मी घायल

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। देर रात गश्त के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सकलडीहा कोतवाली पुलिस का सेकंड मोबाइल (जीप) वाहन स्टीयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में वाहन में सवार सभी पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, वाहन संख्या UP 67G 0243 शनिवार देर रात करीब दो बजे सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के पास गश्त पर था। इसी दौरान अचानक वाहन की स्टीयरिंग फेल हो गई, जिससे जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद जीप के नीचे दबे पुलिसकर्मियों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

इस हादसे में दारोगा शिवशंकर यादव, आरक्षी चालक गौरव पटेल और होमगार्ड विपिन को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और वाहन को गड्ढे से बाहर निकलवाने के साथ ही घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई।

पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण वाहन की स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button