सिर्फ 8 मिनट… और खत्म हो गए टिकट! कोहली-रोहित का क्रेज देख दंग रह गए फैन्स
IND vs NZ पहले वनडे के लिए विराट-रोहित को देखने की दीवानगी ऐसी कि बड़ौदा मैच के सभी टिकट मिनटों में सोल्ड आउट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ही क्रिकेट फैन्स का उत्साह चरम पर है। 11 जनवरी को बड़ौदा में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के सभी टिकट महज 8 मिनट में बिक गए। इसकी सबसे बड़ी वजह विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में मैदान पर देखने की दीवानगी मानी जा रही है।
कोहली और रोहित अपने करियर के अंतिम दौर में भले ही पहुंच चुके हों, लेकिन फैन्स के दिलों में उनका क्रेज आज भी बरकरार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के टिकट इतनी तेजी से बिकना इसी जुनून का सबूत है। फैन्स दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को बल्ले से जलवा बिखेरते देखने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहते।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी कोहली और रोहित का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। विराट कोहली ने तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि रोहित शर्मा ने भी प्रोटियाज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ‘रो-को’ की जोड़ी ने जमकर रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल:
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। पहला मैच बड़ौदा के बीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा।


