उत्तर प्रदेशवाराणसी

शीतलहर में CM योगी का मानवीय कदम, वाराणसी रैनबसेरा पहुंचकर गरीबों को बांटे कंबल-भोजन

खुले में सोने वालों को रैनबसेरा भेजने के निर्देश, काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में किया दर्शन-पूजन

वाराणसी। भीषण शीतलहर के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वाराणसी के टाउनहॉल स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ठंड से जूझ रहे गरीब और असहाय लोगों को कंबल व भोजन के पैकेट वितरित कर राहत पहुंचाई और उनकी कुशलक्षेम जानी।

मुख्यमंत्री ने रैनबसेरा में ठहरे लोगों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि यहां बिस्तर, कंबल, अलाव, प्रकाश, शौचालय और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों को चॉकलेट भी दी, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति खुले में न सोए। सड़क किनारे या खुले स्थानों पर रहने वालों को तत्काल रैनबसेरा पहुंचाया जाए और वहां सभी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाएं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button