
राजातालाब। जनपद वाराणसी में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार राजातालाब तहसील क्षेत्र में ठंड से राहत दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर अलाव जलाने और कंबल वितरण का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निगरानी स्वयं उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार कर रहे हैं।
उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व विभाग के लेखपालों द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है। वीरभानपुर, राजातालाब, जख्खिनी, मोहनसराय, गोविंदपुर, कोरउत, मिसिरपुर, तहसील परिसर, हरसोस, कुरौना, अकेलवा, गौर मधुकर शाहपुर, ठठरा, भोरकला, रामेश्वर, नहवानीपुर, कपसेठी, गोराई, कालिका बाजार, सिरिहिरा, जंसा सहित अन्य गांवों और चट्टी-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी अलाव जलाकर लोगों को राहत दी जा रही है।
उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और उसकी फोटो सरकारी वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें, ताकि राहत कार्यों की नियमित निगरानी की जा सके।
इसके साथ ही ठंड से सबसे अधिक प्रभावित असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड के कारण परेशानी में न रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि अलाव और कंबल वितरण से ठंड में काफी राहत मिल रही है।
प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जब तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा, तब तक यह राहत अभियान लगातार जारी रहेगा।



