शाहपुर में ‘स्व. रामजनम सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट’ का पंजीकरण, समाजसेवा की नई पहल
चंदौली सदर उपनिबंधक कार्यालय में हुआ ट्रस्ट का पंजीकरण, वृद्धाश्रम व अनाथालय निर्माण का लक्ष्य

रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली | 01 जनवरी 2026: संदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन चंदौली द्वारा अपने स्वर्गीय पिता रामजनम सिंह की स्मृति में ‘स्व. रामजनम सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट, शाहपुर’ का विधिवत पंजीकरण उपनिबंधक कार्यालय चंदौली सदर में कराया गया। पंजीकरण की प्रक्रिया समक्ष गवाहों एवं सहयोगी अधिवक्ता साथियों की उपस्थिति में पूर्ण की गई, जिसमें कार्यालय द्वारा मूल दस्तावेज प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य गरीब, असहाय एवं वृद्धजनों की सेवा एवं सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ट्रस्ट के माध्यम से एक भव्य वृद्धाश्रम एवं अनाथालय का निर्माण कराया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को स्थायी सहायता मिल सके।
पंजीकरण के दौरान सृजीत मौर्य, आलोक सिंह, मनीष सिंह, तरोज कुमार, प्रदीप सिंह, चंदन सिंह एवं राकेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस समाजसेवी पहल की सराहना करते हुए ट्रस्ट को अपना सहयोग एवं आशीर्वाद प्रदान किया।



