उत्तर प्रदेशवाराणसी

शहीद स्मारक पर ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग, जिला मुख्यालय पहुँचे अजय सिंह

पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष ने चोलापुर शहीद स्मारक की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए 51 या 101 फीट ऊँचा तिरंगा लगाने की माँग की

वाराणसी। शहीद स्मारक पर ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने की मांग को लेकर पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजय सिंह मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुँचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने चोलापुर थाने के सामने स्थित शहीद स्मारक की अनदेखी पर सवाल उठाए।

अजय सिंह ने बताया कि 17 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान चोलापुर क्षेत्र के पांच स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए थाने में लगे ब्रिटिश झंडे को उतारकर जला दिया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। इसी दौरान अंग्रेजों ने गोली मारकर सभी को शहीद कर दिया। उन्हीं की स्मृति में शहीद स्मारक बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी शहीद स्मारक को उसका उचित सम्मान नहीं मिल पाया है। बनारस में राष्ट्रभक्ति की बातें तो होती हैं, लेकिन शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए ठोस पहल नहीं हुई।

अजय सिंह ने मांग की कि जनपद वाराणसी के एकमात्र शहीद स्मारक पर 51 फीट या 101 फीट ऊँचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाए, ताकि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। पूर्वांचल किसान संगठन ने जिला प्रशासन और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।

Related Articles

Back to top button