खेल

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित–कोहली की धमाकेदार वापसी, पहले दिन छाए ‘ROKO’

बीसीसीआई की नई नीति के तहत घरेलू क्रिकेट में उतरे रोहित–कोहली, पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर दिखाया क्लास

घरेलू क्रिकेट को मजबूती देने की बीसीसीआई की सख्त नीति का असर विजय हजारे ट्रॉफी में साफ नजर आया। लंबे समय बाद घरेलू वनडे में उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहले ही दिन यह साबित कर दिया कि सफेद गेंद के क्रिकेट में उनका कद आज भी सबसे ऊंचा है। टूर्नामेंट का पहला दिन पूरी तरह ‘ROKO’ के नाम रहा, जहां दोनों दिग्गजों की पारियों के सामने विपक्षी टीमें बेबस नजर आईं।

जयपुर में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ मुंबई की ओर से तूफानी बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 94 गेंदों में 155 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में क्लास और पावर का जबरदस्त मेल देखने को मिला। रोहित की बल्लेबाजी के आगे सिक्किम के गेंदबाज पूरी तरह फीके पड़ गए और मुंबई ने 237 रन का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल कर लिया। रोहित का अंदाज इतना सहज था कि मुकाबला एकतरफा हो गया।

उधर बेंगलुरु में विराट कोहली ने भी अपने पुराने अंदाज की झलक दिखाई। आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन की शानदार पारी खेली। रन चेज़ के दौरान विराट पूरी तरह नियंत्रण में नजर आए और उन्होंने एक बार फिर ‘चेज़ मास्टर’ की अपनी पहचान को मजबूत किया। उनकी पारी ने दिल्ली की जीत की मजबूत नींव रखी और टीम ने बिना किसी दबाव के मुकाबला अपने नाम कर लिया।

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली की यह वापसी इसलिए भी खास रही क्योंकि दोनों काफी समय बाद घरेलू क्रिकेट में नजर आए। हाल के दिनों में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना होगा। बोर्ड का मानना है कि इससे खिलाड़ियों की फॉर्म बनी रहेगी और घरेलू क्रिकेट को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

पहले ही दिन रोहित और कोहली की पारियों ने यह संदेश दे दिया कि बीसीसीआई का यह फैसला घरेलू क्रिकेट के लिए कितना अहम है। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत ‘ROKO’ शो के साथ हुई है और आने वाले मुकाबलों में भी फैंस को ऐसे ही रोमांच की उम्मीद रहेगी।

Back to top button