मौसमवाराणसी

वाराणसी में भीषण ठंड व शीतलहर के चलते 29 और 30 दिसंबर को कक्षा 8 तक सभी स्कूल बंद

जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश, शिक्षकों व कर्मचारियों को विद्यालय में रहना होगा उपस्थित

वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी द्वारा आदेश जारी करते हुए जनपद के सभी विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के समस्त राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्डों के सभी विद्यालय दिनांक 29 दिसंबर 2025 एवं 30 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे।

हालांकि, विभागीय एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए अध्यापक और अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button