वाराणसी- भदोही मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार डिवाइडर से टकराई; एक की मौत, दो घायल
वाराणसी- भदोही मार्ग पर देर रात हुआ हादसा, जंसा से चांदपुर जा रही कार पलटी

वाराणसी–भदोही मार्ग पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया गया। हालांकि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक घायल ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी लोहता राजबहादुर मौर्य के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक जंसा की ओर से चांदपुर की तरफ जा रहे थे। कस्बे के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार चालक का नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
हादसे में सिद्धार्थ (30), श्रेयस (32) और सुजीत (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय सुजीत पुत्र शिवशंकर, निवासी जंसा की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, सिद्धार्थ और श्रेयस का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।



