उत्तर प्रदेशवाराणसीशिक्षा

वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर में सजा ‘एक्सप्रेशन जंक्शन’, विचारों ने लिया जीवंत रूप

‘Where Ideas Come Alive’ थीम पर कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों ने नवाचार और शैक्षणिक प्रतिभा का किया प्रभावशाली प्रदर्शन

वाराणसी। वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर (लोहता) में मंगलवार को वार्षिक प्रदर्शनी ‘एक्सप्रेशन जंक्शन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रदर्शनी की थीम ‘Where Ideas Come Alive’ (जहां विचार जीवंत होते हैं) रखी गई, जिसके माध्यम से छात्रों की रचनात्मक सोच, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आधारित मॉडल, चार्ट और रचनात्मक प्रस्तुतियां प्रदर्शित कीं। विज्ञान और कंप्यूटर विभाग के छात्रों ने स्मार्ट सिटी, वेस्ट मैनेजमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर कार्यशील मॉडल तैयार कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं सामाजिक विज्ञान के छात्रों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और भौगोलिक विविधताओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

भाषा अनुभाग में हिंदी एवं अंग्रेजी के छात्रों द्वारा कविता पाठ, व्याकरण आधारित खेल, तथा प्रसिद्ध साहित्यकारों के जीवन पर आधारित रचनात्मक दीर्घा को दर्शाया गया, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने सराहा।

प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार सिंह (सीनियर साइंटिस्ट एवं एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज, बीएचयू) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डॉ. तुषारकांत श्रीवास्तव, प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हेमंत सिंह और डॉ. ऋषभ श्रीवास्तव मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री रामानंद जयसवाल, उप-प्रबंधक श्री शशिकांत गुप्ता, सहनिदेशक श्री के.के. पांडेय, प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा सहित शिक्षकगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या ने कहा कि विद्यालय पिछले ढाई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। यह प्रदर्शनी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र विकास और खोजी प्रवृत्ति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button