उत्तर प्रदेशचंदौली

रोहिताश पाल हत्याकांड के बाद बड़ा एक्शन, मुगलसराय-बबुरी थानों में बदले प्रभारी

एसपी आदित्य लांग्हे ने किया बड़ा फेरबदल, सात निरीक्षक-उपनिरीक्षक इधर से उधर

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। बहुचर्चित रोहिताश पाल हत्याकांड में अब तक ठोस सफलता न मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अपराध पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर चर्चित इंस्पेक्टर संतोष सिंह को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सात निरीक्षक और उपनिरीक्षक के तबादले करते हुए मुगलसराय और बबुरी थानों में प्रभार परिवर्तन किया।

आठ माह से साइड लाइन चल रहे इंस्पेक्टर संतोष सिंह की वापसी अब पटरी पर मानी जा रही है। उन्हें मुगलसराय का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मुगलसराय के इंस्पेक्टर गगन राज सिंह को जन शिकायत प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अलीनगर से हटने के बाद पुलिस अधीक्षक के पीआरओ प्रथम विनोद मिश्रा को भी नई तैनाती मिली है। बबुरी थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश मिश्रा को हटाकर विनोद मिश्रा को बबुरी थाने का प्रभारी बनाया गया है।

इसके साथ ही साइबर थाने से संबद्ध हरिनारायण पटेल को साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि साइबर थाना प्रभारी रामजनम यादव को एसओजी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। एसओजी और सर्विलांस दोनों का प्रभार देख रहे आशीष मिश्रा का कार्यभार हल्का करते हुए उनके हिस्से केवल सर्विलांस का दायित्व रखा गया है।

इस प्रशासनिक फेरबदल को रोहिताश पाल हत्याकांड के खुलासे और अपराध नियंत्रण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस महकमे में हुए इन बदलावों से जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button