उत्तर प्रदेशवाराणसी

रामनगर के भीटी ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पूरे उत्साह से फहराया तिरंगा

मुख्य अतिथि दरोगा कन्हैया लाल यादव ने किया ध्वजारोहण, ग्रामीणों ने देशभक्ति के नारों के साथ दी सलामी

रिपोर्ट: गणपत राय

वाराणसी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद वाराणसी के रामनगर क्षेत्र अंतर्गत भीटी ग्राम सभा स्थित विष्णु नगर कॉलोनी में देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला। ग्रामीणों द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पूरे उत्साह और गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर में तैनात दरोगा कन्हैया लाल यादव रहे। उन्होंने तिरंगा फहराकर देश को सलामी दी और ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धा और सम्मान के साथ भाग लिया।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सिंह, गिरी बाबा, समाजसेवी मुन्ना सिंह, नौबतपुर के भूतपूर्व प्रधान रेनू सिंह, रीना सिंह, ठेकेदार बृजेश कुमार सिंह, रंजीत झा सहित अनेक सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। ग्रामीणों ने देशभक्ति गीतों और नारों के साथ पूरे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

समारोह शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जहां हर वर्ग के लोगों में राष्ट्रप्रेम और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button