मुगलसराय राजकीय महिला अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
डिलीवरी के बाद नहीं रुक रहा था खून, समय पर रेफर न करने का आरोप; परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित राजकीय महिला अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हरिशंकरपुर गांव निवासी इरशाद की 30 वर्षीय पत्नी शब्बो को गुरुवार देर रात प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन आनन-फानन में उसे मुगलसराय स्थित राजकीय महिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया।
आरोप है कि प्रसव के बाद महिला का अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, जो काफी देर तक नहीं रुका। मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों द्वारा दवा दी गई, लेकिन महिला की हालत गंभीर होने के बावजूद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर नहीं किया गया। कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई।
मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मामला तूल पकड़ता देख सूचना पर मुगलसराय कोतवाल पुलिस टीम के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे।
फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



