मुगलसराय कोतवाली को मिला नया कोतवाल, संतोष कुमार सिंह ने संभाला कार्यभार
नवनियुक्त कोतवाल ने कहा- बेहतर कानून व्यवस्था, निष्पक्ष पुलिसिंग और अपराध पर सख्ती होगी प्राथमिकता
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली को नवागत कोतवाल के रूप में संतोष कुमार सिंह ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व वे प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और उनकी कानून-व्यवस्था संबंधी कार्यशैली की सराहना होती रही है। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कोतवाल संतोष सिंह ने कहा कि क्षेत्र में निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, महिला सुरक्षा और नशा मुक्ति को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक के दौरान सीओ अरुण कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मियों के साथ विचार-विमर्श किया गया, जिसमें टीमवर्क और अनुशासन पर जोर दिया गया।
इसके साथ ही क्षेत्र के वर्तमान व पूर्व प्रधानों के साथ भी बैठक की गई। कोतवाल ने स्पष्ट किया कि जुआ, शराब माफिया और छेड़छाड़ जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गश्त व्यवस्था को और अधिक सक्रिय व तकनीकी रूप से मजबूत किया जाएगा, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।



