
वाराणसी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित सीनियर पुरुष मुख्यमंत्री कप 2025 में श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।
यह त्रि-दिवसीय प्रतियोगिता 25 से 27 दिसंबर तक गोरखपुर जिले के सहजनवा स्थित ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश की शीर्ष हैंडबॉल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन श्यामा हैंडबॉल एकेडमी ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मुकाबला जीता और कांस्य पदक अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सहजनवा विधायक श्री प्रदीप शुक्ला उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के सदस्य, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय मौजूद रहे। अतिथियों ने विजेता एवं पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव श्री अमित पांडेय ने प्रतियोगिता की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित इस आयोजन में खिलाड़ियों ने खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। उन्होंने श्यामा हैंडबॉल एकेडमी को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रदेश में हैंडबॉल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच प्रदान करती हैं।



