“मिशन शक्ति” फेज-5.0 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एंटी-रोमियो टीमें बाजारों और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रही हैं
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में “मिशन शक्ति” विशेष अभियान (फेज-5.0) के तहत जनपद के सभी थानों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अभियान के तहत एंटी-रोमियो टीमों ने बाजारों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उनके सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को पुलिस एवं प्रशासनिक सहायता के त्वरित निस्तारण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही महिलाओं को संरक्षण देने वाले प्रमुख कानूनों जैसे घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, दहेज निषेध अधिनियम और गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया।
प्रत्येक थाना स्तर पर नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों के कार्य, उद्देश्य और वहां उपलब्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। चंदौली पुलिस लगातार महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित और सशक्त वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।



