उत्तर प्रदेशचंदौली

मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत चन्दौली पुलिस की सराहनीय पहल, बिछड़ा दम्पत्ति फिर साथ आया

थाना सकलडीहा व मिशन शक्ति केन्द्र की काउंसलिंग से पारिवारिक विवाद सुलझा, आपसी सहमति से पति-पत्नी ने साथ रहने का लिया निर्णय

रिपोर्ट: गणपत राय

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और पारिवारिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत चन्दौली पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए टूटते हुए एक परिवार को जोड़ने में सफलता हासिल की है।

मामला थाना सकलडीहा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां दिनांक 20 जनवरी 2026 को एक महिला द्वारा पति व ससुराल पक्ष के विरुद्ध पारिवारिक विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना सकलडीहा व मिशन शक्ति केन्द्र की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों पक्षों को नोटिस एवं मोबाइल के माध्यम से सूचित कर थाना परिसर स्थित मिशन शक्ति केन्द्र पर बुलाया।

मिशन शक्ति केन्द्र पर काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को पारिवारिक मूल्यों, रिश्तों की अहमियत और बच्चों व समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया गया। शांत माहौल में संवाद स्थापित कर दोनों को अपनी बात रखने का अवसर दिया गया। काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी ने आपसी मतभेदों, गलतफहमियों और बीती हुई गलतियों को स्वीकार किया तथा बिना किसी दबाव के एक-दूसरे को सम्मान देते हुए नए सिरे से साथ रहने की इच्छा जताई।

पुलिस और मिशन शक्ति केन्द्र के प्रयासों से दम्पत्ति के बीच चल रहा विवाद पूरी तरह समाप्त हुआ और दोनों ने आपसी सहमति से अपने वैवाहिक रिश्ते को एक और मौका देने का निर्णय लिया। इसके बाद पति-पत्नी को परिजनों के साथ खुशी-खुशी एक-दूसरे के साथ रहने के लिए विदा किया गया।

चन्दौली पुलिस की यह पहल न केवल कानून व्यवस्था तक सीमित रही, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए एक टूटते परिवार को बचाने का उदाहरण बनी। स्थानीय लोगों ने भी मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस की इस सकारात्मक और संवेदनशील भूमिका की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button