मिशन शक्ति के तहत ‘ऑपरेशन मजनू’ की कार्रवाई, महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
थाना धीना पुलिस ने पिपरी शिव मंदिर मेला के पास से शोहदे को दबोचा, धारा 296 बीएनएस में मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट: अवधेश राय
चंदौली जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का सख्त रुख देखने को मिला है। मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाए जा रहे “ऑपरेशन मजनू” के अंतर्गत थाना धीना पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिपरी शिव मंदिर मेला के पास से रोहित मौर्य (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं को देखकर अश्लील गाने गा रहा था और फब्तियां कस रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना धीना में मु0अ0सं0 08/2026 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



