उत्तर प्रदेशचंदौली

डीआरएम का डीडीयू जंक्शन पर औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

माघ मेले को देखते हुए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माघ मेले में प्रयागराज की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की परख की और स्टेशन की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

डीआरएम ने सबसे पहले स्टेशन स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कैमरों की निगरानी व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या 1/2 और 7/8 का एक छोर से दूसरे छोर तक पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान फुट ओवर ब्रिज की स्थिति, लिफ्ट और एस्केलेटर की कार्यप्रणाली, प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यात्री सुविधाएं, रेलवे ट्रैक, परिचालन व्यवस्था, स्टेशन परिसर की स्वच्छता तथा संरक्षा-सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जांच की गई।

मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आवागमन को सुगम बनाए रखने, स्टेशन परिसर में स्वच्छता सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button