मणिकार्निका घाट जाने से रोके गए सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, MLC आशुतोष सिन्हा गिरफ्तार
वाराणसी में सपा प्रतिनिधिमंडल पर पुलिस कार्रवाई, कई कार्यकर्ता हिरासत में, सियासी माहौल गरम
वाराणसी। मणिकार्निका घाट जाने को लेकर वाराणसी में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई, जब समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह को पुलिस ने उनके आवास के पास ही रोक दिया। अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर सांसद को आगे बढ़ने नहीं दिया गया।
पुलिस प्रशासन के अनुसार पहले केवल छह सदस्यों को अनुमति दी गई थी, लेकिन सपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के बयान के बाद कार्यक्रम की अनुमति स्थगित कर दी गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर गठित आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मणिकार्निका घाट का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने वाला था, जिसमें सांसद वीरेंद्र सिंह और सांसद सनातन पांडे शामिल थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई के चलते टीम आगे नहीं बढ़ सकी।
इसी दौरान समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं नखास लकड़ी मंडी से मणिकार्निका घाट जाने के लिए निकल रहे सपा नेता लालू यादव और समर्थकों के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की की स्थिति भी सामने आई।
इसके अलावा, लहुराबीर चौराहे से दिलीप डे, रमाकांत जायसवाल समेत दर्जन भर सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। पूरे घटनाक्रम के बाद वाराणसी में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और एहतियातन शहर के कई इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



