मंडलायुक्त ने चंदौली में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों संग बैठक, मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटिहीन बनाने पर जोर

रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। मंडलायुक्त वाराणसी एवं रोल प्रेक्षक श्री एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि जनपद में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से तैयारियां की जा रही हैं तथा सामने आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने जानकारी दी कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची में दावे और आपत्तियां ली जाएंगी, जबकि 18 जनवरी 2026 को विशेष अभियान तिथि निर्धारित है।
मंडलायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची को शुद्ध करने, मृतक, दोहरे और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सहयोग की अपील की। साथ ही 18 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग और मंडलायुक्त के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



