ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम
महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में हासिल किए पदक

रिपोर्ट: गणपत राय
मेरा युवा भारत चंदौली द्वारा विकास खंड सदर के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, चंदौली में ब्लॉक स्तरीय कूद एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एथलेटिक्स कोच कमलेश ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
200 मीटर बालिका दौड़ में सपना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निधारिका दूसरे और अकांछा तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में प्रवीण कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया, शिवम कुमार दूसरे और अरुण कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा ने प्रथम और निकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लांग जंप में निधारिका प्रथम, सपना द्वितीय और शकुंतला तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में चंदौली की टीम को विजेता घोषित किया गया।
इस अवसर पर एथलेटिक्स कोच विश्राम पाल, संतोष सहित कई गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।



