चंदौली

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ चंदौली में विरोध जुलूस

डीडीयू नगर के काली मंदिर के पास यूनुस का पुतला दहन, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का आरोप

रिपोर्ट : गणपत राय | चंदौली

बांग्लादेश में कथित रूप से दीपू दास की हत्या के विरोध में चंदौली जिले के डीडीयू नगर में शुक्रवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जीटी रोड पर जोरदार विरोध जुलूस निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने डीडीयू नगर स्थित काली मंदिर के समीप मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का झंडा भी जलाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के नेताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार को असहनीय बताया।

राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं और दीपू दास की हत्या उसी का ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहा, वह नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार नहीं हो सकता।

नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। साथ ही कहा कि जब तक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।

Related Articles

Back to top button