अंतरराष्ट्रीय
बसंत पंचमी पर गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान
माघ मास की बसंत पंचमी पर काशी में दिखा विशेष उत्साह, पीले वस्त्रों में मां सरस्वती की आराधना कर श्रद्धालुओं ने किया दान-पुण्य
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आज तड़के से ही काशी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। माघ मास में पड़ने वाले इस पावन स्नान को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया और पापों से मुक्ति एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
गंगा घाट पुरोहित अजय कुमार तिवारी ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन माताएं-बहनें विशेष रूप से मां सरस्वती की आराधना करती हैं। श्रद्धालु पीले वस्त्र धारण कर, पीले फूल, फल और मिष्ठान अर्पित करते हैं। गंगा स्नान के पश्चात दान-पुण्य कर ऋतु फल अर्पित किए जाते हैं और भगवान को भोग लगाकर दिन की शुरुआत की जाती है।
पूरे काशी में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के माहौल के बीच बसंत पंचमी का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया।

