उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

बलुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग स्थानों से गांजा तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई, आरोपियों के पास से 1 किलो 86 ग्राम अवैध गांजा बरामद

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बलुआ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।

पहली कार्रवाई में थाना प्रभारी अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम नादी क्षेत्र में काली माता मंदिर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान लोकनाथ सिंह यादव पुत्र स्व. रामकन सिंह यादव, निवासी ग्राम नादी, थाना बलुआ, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 8 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम नादी स्थित रामचंद्र यादव के घर के बाहर से एक अन्य आरोपी को 78 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी भी ग्राम नादी का ही निवासी बताया गया है।

थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने आर्थिक तंगी के चलते गांजा बेचकर जीवनयापन करने की बात स्वीकार की है। एक आरोपी ने यह भी बताया कि उसे यह भरोसा दिलाया गया था कि विकलांग होने के कारण पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button