उत्तर प्रदेशचंदौली

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सम्पन्न, उसिया गाजीपुर बनी चैंपियन

फाइनल में मुबारकपुर को 2-1 से हराकर उसिया ने जीती ट्रॉफी, धानापुर में हुआ समापन समारोह

रिपोर्ट: अवधेश राय

चंदौली। धानापुर स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के मैदान पर अमर शहीद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। समापन समारोह में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फाइनल मुकाबला खेल रही उसिया गाजीपुर और मुबारकपुर आजमगढ़ की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

फाइनल मुकाबले में उसिया गाजीपुर की टीम ने बेहतर तालमेल और मजबूत खेल का प्रदर्शन किया। पूरे मैच के दौरान टीम ने अपनी पकड़ बनाए रखी और अंततः मुबारकपुर आजमगढ़ को 2-1 से पराजित कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

समारोह को संबोधित करते हुए मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जनपद में खेल मैदानों और संसाधनों का अभाव है, जिस पर शासन-प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि खेल संसाधन और मैदान उपलब्ध हों तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपने क्षेत्र, जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

अंत में मनोज सिंह डब्लू ने विजेता टीम उसिया गाजीपुर के कप्तान को चैंपियन ट्रॉफी सौंपी और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों की भी हौसला आफजाई की। कार्यक्रम में रुस्तम खान बाबा, शाह आलम खान, हाजी बिस्मिल्लाह, आज़ाद खान बाबू, हसनैन खान, रेफरी राशिद खान, कमेंटेटर आतिफ खान, हाजी इनाम खान और उमैर पठान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button