अखिलेश के भाई प्रतीक यादव लेंगे अपर्णा यादव से तलाक, इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप
भाजपा नेता और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को लेकर प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप, 2011 की हाई-प्रोफाइल शादी अब टूटने के कगार पर
समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव ने पत्नी और भाजपा नेता अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर की गई एक भावनात्मक पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा पर परिवार बर्बाद करने, स्वार्थी होने और केवल पैसा व पावर के लिए काम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
प्रतीक ने लिखा कि उनकी मानसिक स्थिति बेहद खराब है और अपर्णा को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने जल्द से जल्द तलाक लेने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में 2022 से खटास आ गई थी, जब अपर्णा ने प्रतीक की मर्जी के खिलाफ समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।
सूत्रों के मुताबिक, यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। फरवरी 2025 में भी प्रतीक ने अपर्णा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया। 2011 में हुई इस लव मैरिज से दोनों की दो बेटियां हैं।
अपर्णा यादव इस समय राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं और भाजपा की सक्रिय नेता मानी जाती हैं। वहीं प्रतीक यादव रियल एस्टेट और फिटनेस बिजनेस से जुड़े हैं और सामाजिक संस्था ‘जीव आश्रय’ के जरिए पशु सेवा का कार्य करते हैं।
इस हाई-प्रोफाइल तलाक की घोषणा के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया



