उत्तर प्रदेशचंदौलीमौसम

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से गुजरने वाली ट्रेनें 18 घंटे तक लेट

घने कोहरे के चलते रेल यातायात बुरी तरह बाधित, कई राजधानी और अमृत भारत ट्रेनें भी देरी से चल रहीं, रेलवे ने जारी की प्रभावित ट्रेनों की सूची

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन घने कोहरे के कारण बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनें 18 घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं, जबकि दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें विलंबित बताई जा रही हैं। लगातार बढ़ते कोहरे का असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल सेवाओं पर भी साफ नजर आ रहा है।

रेल अधिकारियों के अनुसार, इस सीजन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों पर कोहरे का असर देखा गया है। देरी से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी और अमृत भारत जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विलंबित ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन जाने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button