नौबतपुर के प्रतिष्ठित स्तंभ श्री कपिलदेव सिंह का निधन, हरिश्चंद्र घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
शिक्षा जगत में अतुलनीय योगदान देने वाले कपिलदेव सिंह को आखिरी विदाई देने पहुंचे परिवार और गणमान्य लोग
रिपोर्ट: गणपत राय
चंदौली। जनपद चंदौली के ग्राम नौबतपुर में आज, 30 दिसंबर 2025 को परिवार के स्तंभ और शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, श्री कपिलदेव सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बनारस के काशी हरिश्चंद्र घाट पर संपन्न हुआ।
श्री कपिलदेव सिंह ने शिक्षा जगत में अपना अमूल्य योगदान दिया। उन्होंने सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में इंग्लिश विषय के प्रवक्ता के रूप में छात्रों को शिक्षित किया और शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्यों से अपूरणीय छाप छोड़ी।
अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य—चाचा सुनील सिंह, मुनमुन सिंह, पंकज सिंह, सुधीर सिंह, मनोज सिंह और प्यारे सिंह—साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेम्बर हरेंद्र कुमार राय जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पत्रकार और जिला चंदौली से ब्यूरो चीफ अनुराग सिंह भी परिवार के साथ अंतिम विदाई में उपस्थित थे।
इस दुःखद अवसर पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और सभी ने श्री कपिलदेव सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।



