चंदौली

नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, सुबह टहलने निकले थे

सुबह टहलने निकले मजदूर को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर ही गई जान

रिपोर्ट: गणपत राय

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर महेवा गांव के पास शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान महेवा गांव निवासी शमशेर बियार (52) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शमशेर बियार रोज की तरह शनिवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शमशेर बियार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में एक पुत्र अमन (20) और एक पुत्री मीना (30) हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

इस संबंध में अलीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button