नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में अटेवा संघ की विद्यालय इकाई का गठन
सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन, गुरुजनों के आशीर्वाद के साथ संगठन को मिली नई दिशा

रिपोर्ट: गणपत राय
सैयदराजा। आज दिनांक 19 जनवरी 2026 को नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के विद्यालय परिसर में अटेवा संघ की विद्यालय इकाई का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिससे विद्यालय स्तर पर संगठन को मजबूती मिली।
गठन प्रक्रिया के तहत श्री अनूप कुमार जी को अध्यक्ष, श्री अमित उपाध्याय जी को उपाध्यक्ष, श्री अशोक कुमार जी को मंत्री, श्री सुनील यादव जी को कोषाध्यक्ष तथा श्री प्रदीप कुमार सिंह जी को मीडिया प्रभारी चुना गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से हुआ, जिस पर उपस्थित सभी गुरुजनों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटेवा संघ के उद्देश्यों और शिक्षकों के हितों की रक्षा में संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यालय इकाई के गठन से शिक्षकों की समस्याओं को संगठित रूप से उठाने और उनके समाधान के लिए प्रभावी प्रयास किए जा सकेंगे। संगठन के माध्यम से शैक्षिक वातावरण को और सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अजय कुमार झा द्वारा किया गया। अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया तथा सभी शिक्षकों के सहयोग की अपेक्षा जताई।



